Important Links
About Us
यह महाविद्यालय फतेहगढ़-छिबरामऊ मार्ग पर फतेगढ़ से २५ किलोमीटर तथा छिबरामऊ से मात्र ८ किलोमीटर दूरीपर हर्ष नगर, मोहम्मदाबाद रोड, बहोरिकपुर में स्थित हैं |
यह संस्था श्री गजेन्द्र सिंह यादव एवं सहोदर श्री रामेन्द्र सिंह यादव एवं श्री रामपाल सिंह, दिनेश कुमार सिंह, राम नरेश सिंह, के अथक प्रयास से सन-२००६ में स्व० पूज्यनीय माता श्रीमती सोमवती जी के स्मृति में स्थापित की गई थी |
यह महाविद्यालय एक विशेष मिशन को लेकर स्थापित किया गया है | मै चाहता हूँ कि यह महाविद्यालय अन्य महाविद्यालयों से कुछ विशिष्ट दिखे | नक़ल विहीन परीक्षाये, उत्तम अनुशासन, प्राध्यापकों का आदर्शमय आचरण, शिक्षणेत्तर कार्य कलाप कुशल अध्यापन इस महाविद्यालय कि विशेषताएँ होगी | क्षेत्रीय जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस मिशन में हमें अपना सहयोग अवश्य प्रदान करे |
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2006 में की गई है | यह महाविद्यालय स्नातक स्तर पर कला एवं विज्ञान संकाय, परास्नातक में शिक्षाशास्त्र एवं अंग्रेजी साहित्य छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है | महाविद्यालय में भव्य भवन, विशाल क्रीडांगन एवं प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध है | उत्तम शिक्षा अनुशासन के साथ विश्वविद्यालय में मुख्य स्थान बनाना व विद्यार्थियों के सफल भविष्य की प्रेरणा ही महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है |