Important Links
प्रवेश प्रक्रिया :-
महाविद्यालय का शैक्षिक सत्र जुलाई से प्रारम्भ होगा | प्रवेश के इच्छुक छात्रों को
प्रवेश आवेदन-पत्र भरने से पूर्व विवरणिका का भली भांति अघ्ययन कर लें |
महाविद्यालय में प्रवेश पूर्णतः छात्रों कि अर्जित योग्यता के वरीयता क्रम, उ. प्र.
शासन तथा कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश हेतु निर्धारित नियमों के अनुरूप दिया
जायेगा | प्रवेश के सम्बन्ध में प्राचार्य एवं उनके द्वारा गठित प्रवेश समिति का
निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा |
प्रवेश हेतु उत्तर प्रदेश शासन कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर निर्गत
आरक्षण सम्बन्धी शासनादेशों /नियमावलियों में निहित प्राविधानों के अनुसार अनुसूचित
जाति, अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछड़े वर्गों हेतु क्रमशः २१,२ तथा २७ प्रतिशत
स्थान आरक्षित होंगे | आरक्षण का लाभ प्राप्त करने हेतु अनुसूचित जाति /जनजाति तथा
पिछड़े वर्गों के प्रवेशार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र
कि सत्यापित छायाप्रति अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी | विकलांग वर्ग के
छात्रों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा |
सक्षम अधिकारी :- तहसीलदार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
प्रवेश आवेदन-पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र :-
प्रथम वर्ष में प्रवेश कि इच्छुक छात्र / छात्राओं को फॉर्म के साथ निम्न
लिखित प्रमाणपत्र संलग्न करने होंगे :-
1. हाईस्कूल / समकक्ष परीक्षा कि अंकतालिका एवं प्रमाण-पत्र कि सत्यापित छायाप्रति
| 66; कि अंकतालिका कि सत्यापित छायाप्रति
|
3. अंतिम शिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र एवं टी.सी.
/ प्रवजन प्रमाण-पत्र कि मूल एवं सत्यापित प्रति |
4. पूर्व परीक्षा में व्यक्तिगत (प्राइवेट) रूप से उत्तीर्ण प्रवेशार्थियों को किसी
राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाणपत्र तथा संस्थागत छात्रों के रूप
में जिस कक्षा तक अध्ययन किया गया हो, कि टी.सी. एवं चरित्र प्रमाण-पत्र कि मूल एवं
सत्यापित प्रति |
5. ऐसे अभ्यर्थी जिनका पूर्व वर्षों के अध्ययन में व्यवधान रहा हो, को किसी
राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र एवं नोटरी के माध्यम से इस
आशय का शपथ-पत्र (हलफनामा) भी प्रस्तुत करना होगा उसने विगत वर्षों में कहीं भी
संस्थागत छात्रों के रूप में अध्ययन नहीं किया है |
6. अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति /स्वतंत्रता संग्राम सेनानी / अपंग
सुरक्षा कर्मी / विकलांग छात्रा/ एन.सी.सी./प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर के खेल-कूद
में भाग लेने से सम्बन्धित प्रवेशार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत-प्रमाण पत्र
कि फोटो संलग्न करना अनिवार्य होगा|
7. पासपोर्ट साइज़ के चार नवीनतम फोटो | तीन फोटो फार्म पर चिपकाये जायेंगे | एक
फोटो परिचय पत्र हेतु कार्यालय में जमा होगा |
8. प्रवेश आवेदन पत्र अभिभावक /संरक्षक î. प्रवेश आवेदन पत्र अभिभावक /संरक्षक द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए अन्यथा
अभ्यर्थी के प्रवेश पर विचार नहीं किया जाएगा |
प्रवेश सम्बन्धी नियम:-
किसी भी प्रवेशार्थी (जो प्रवेश सम्बन्धी न्यूनतम अर्हता रखता है ) को निम्न लिखित
के अंतर्गत प्रवेश अनुमन्य होगा :-
1. बी. ए. / प्रथम वर्ष में सामान्य श्रेणी के अंतर्गत प्रवेश आवेदन हेतु
इण्टरमीडिएट /समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक ४० प्रतिशत होना अनिवार्य है |
2. प्रवेशार्थी को प्राचार्य द्वारा गठित प्रवेश समिति की संस्तुति पर ही प्रवेश
दिया जायेगा | प्रवेश पूर्णतः मेरिट के आधार पर ही संस्तुत किया जायेगा |
3. अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्र /छात्राओं के प्रवेश के लिए इण्टरमीडिएट परीक्षा
में न्यूनतम अंक ३६ प्रतिशत होना अपेक्षित है |
4. निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी प्रवेश आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा |
5. प्रवेश समिति द्वारा योग्यता सूचियाँ नियमित अंतराल पर महाविद्यालय सूचना पट पर
प्रदर्शित की जायेगी जिनमे संस्तुत प्रवेशार्थियों हेतु साक्षात्कार की तिथि व
प्रवेश सम्बन्धी अन्य सूचनाएं भी अंकित होगी |
6. ऐसे प्रवेशार्थी जिन्हें इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण किये हुए एक वर्ष से अधिक
हो चुका है उन्हें प्रवेश हेतु शर्तें सामान्य होने की दशा में उनके कुल प्राप्तांक
में से ५ अंक प्रतिवर्ष की कटौती करते हुए योग्यता सूची में स्थान दिया जायेगा
किन्तु तीन वर्ष से अधिक अंतराल वाले प्रवेशार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा |
7. छात्रों को प्रवेश हेतु साक्षात्कार समिति के समक्ष उपस्थिति होना अनिवार्य है |
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को अपने साथ समस्त मूल प्रमाण-पत्रों /अंक पत्रों एवम
अन्य प्रलेखों को मूल रूप में लाना अनिवार्य है | इसके आभाव में /प्रस्तुत न किये
जाने की स्थिति में प्रवेश संस्तुत नहीं किया जाएगा | टी.सी. एवं चरित्र
प्रमाण-पत्र प्रवेश हेतु मूल रूप में जमा करना अनिवार्य होगा |
8. यदि कोई छात्र / छात्राएं प्रवेश हेतु साक्षात्कार के समय अनुपस्थित है अथवा
प्रवेश सम्बन्धी औपचारिक्ताये निर्धारित तिथि तक पूर्ण नहीं कर पाता है तो उस दशा
में उसके स्थान पर योग्यता क्रम / मेरिट में आने वाले अगले छात्रों को प्रवेश दिया
जा सकता है |
9. प्रवेश संस्तुत हो जाने पर प्रवेशार्थी को निर्धारित तिथि तक कार्यालय में शुल्क
जमा करना अनिवार्य है अन्यथा प्रवेशाधिकार स्वतः निरस्त माना जाएगा |
10. कानपुर विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन-पत्र सामान्यतया अगस्त / सितम्बर माह में
भरे जाते है |परीक्षा फॉर्म का भरा जाना छात्रों का व्यक्तिगत दायित्व होगा |
विश्वविद्यालय परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करने से पूर्व छात्रों को अदेय प्रमाण
पत्र प्राप्त करना होगा |