Home arrow Facilitiies

    महाविद्यालय से प्राप्त होने वाली सुविधायें

  • योग्य विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क में सहायता देने का प्रावधान हैं, जनजाति, परिगठित एवं पिछड़ी जाति को छात्रवृत्तियाँ नियमानुसार देय है |
  • राष्ट्रीय छात्रवृतियाँ निर्धनता तथा विशेष योग्यता दोनों के आधार विद्यार्थी को निःशुल्क अध्ययन हेतु सुविधा प्रदान की जाती है | किन्तु यह सुविधा अनुशासन भंग करने, उपस्थिति में अनियमियता बरतने अथवा अध्ययन कार्य में असंतोषजनक प्रगति दिखलाने पर वापस ले ली जायेगी |
    परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को शुल्क मुक्ति की सुविधा नहीं मिलेगी |

    प्राथमिक उपचार केन्द्र

  • महाविद्यालय में चिकित्सा सुविधा के लिये डिस्पेन्सरी की व्यवस्था है |

    प्रयोगाशालायें

  • सभी प्रयोगात्मक विषयो के लिए सुज्जित, संसाधनयुक्त प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था |
  • महाविद्यालय में प्रायोगिक विषय रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान , जन्तु विज्ञान एवं प्रकृति विज्ञान एवं कम्प्यूटर विषय की अति आधुनिक अपकरणों से सुसज्जित प्रयोगाशालायें प्रायोगिक क्रियाओं हेतु उपलब्ध है |