Home

Welcome to Sri Sagar Singh Somvati Mahavidyalaya (B.Ed.)

श्री सागर सिंह सोमवती महाविद्यालय (बी० एड०) का उद्देश्य छात्र /छात्राओं को उनके मानसिक, शीरीरिक तथा आत्म विशवास की दृष्टि से शिक्षा प्रदान करना है और दृष्टि से इसे नगर के साथ -साथ ग्रामीण क्षेत्रो के विशेष कर पिछड़े, निर्बल एवं दलित वर्गों के छात्र /छात्राओं को शिक्षा सम्बन्धी सुविधाए प्रदान करने का प्रयास होगा | यह संस्था पूर्णतः असाम्प्रदायिक एवं धर्म निरपेक्ष है तथा इसके द्वारा जाति, रंग, धर्म आदि पर आधारित किसी प्रकार के भेद भाव के बिना समस्त ज्ञान पिपासुआओ के लिए खुले है | यह संस्था अपने समस्त शिक्षार्थियों से संकीर्णता, साम्प्रदायिकता और प्रदेशीय पूर्वग्रहों से ऊपर उठकर सुन्दर, स्वस्थ और पूर्ण जीवन व्यापन,चरित्र निर्माण तथा सादा जीवन उच्च विचार के महामंत्र को अपना कर चलने की अपेक्षा करती है |
सचिव
 गजेन्द्र सिंह यादव
एम.ए.,बी.एड., एल.एल बी.